Daily Milad |
(1) सरकार करम करदो में आजाऊ मदीने मै l
मैं मस्त मगन हो कर खो जाऊं मदीने मैं l
एक बार मेरे आका बुलवालो मदीने मैं l
मैं दोड़ा चला आऊं सरकार मदीने मैं l
जहरा के तसद्दूक मैं हसनैन के सदके मै l
हो जाए मेरे आका दीदार मदीने मैं l
(2) सरकार करम करदो................................
मैं मस्त मगन हो कर................................
है मेरी तमन्ना मैं गुम्बद वो हरा देखूं
रोजे से लिपट जाऊं और जालियां देखूं
जिस गार में मेरे आका रातों में इबादत करते थे
जा कर के मदीने मैं वो गारे हीरा देखूं
(3) सरकार करम करदो................................
मैं मस्त मगन हो कर................................
मुश्किल है बड़ी आका इस तरह जीने मैं
दिल तड़प रहा है आका तकलीफ है सीने मैं
इस मर्ज की मेरे आका दुनिया मैं दवा ही नही
बस इसकी दवा आका मिलती है मदीने मैं
(4) सरकार करम करदो................................
मैं मस्त मगन हो कर................................
किस तरह संभालू मैं इस दिल को मेरे आका
समझना मुश्किल है इस दिल को मेरे आका
बस जायेगा तैबा जब आंखो मैं मेरे जिस दम
तब होगा सूकूं हांसील इस दिल को मेरे आका
(5) सरकार करम करदो................................
मैं मस्त मगन हो कर................................
रिस्ता तेरी निस्बत का मेहशर में सफीना है
और नामे मुहम्मद ये रहमत का खजीना है
वाजिद का अकीदा है बस ये ही मेरे आका
जन्नत से भी आला हां आका का मदीना है
सरकार करम करदो................................
मैं मस्त मगन हो कर................................
शायर
सय्यद वाजिद अली
Publisher
https://dailymilad78.blogspot.com/
Youtube
https://www.youtube.com/@DailyMilad
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें