सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

या रब्बेउला मौला ऐसा मेरा जीना हो | ya rabbe ula mola esa mera jina ho

 

Daily Milad


(1) या रब्बेउला मौला ऐसा मेरा जीना हो

धड़कन में बसे काबा सांसों में मदीना हो


(2) तैयबा की जियारत हो ए बार इला मुझको

किस्मत में मेरे अल्लाह जम जम का भी पीना हो


(3) हसनैन के सदके में फरियाद यह पूरी हो

मैं आऊं मदीने में जब हज का महीना हो


(4) हसनैन के बाबा के हाथों से मेरे मौला

मेहशर में मेरे मौला कौसर का पीना हो


(5) या शाहे उमम आका अमल करू अच्छे

आका मेरे जीवन का कुछ ऐसा करीना हो


(6) हसरत है यह वाजिद की ए बारे इला तुझसे 

दामन मेरे आका का मेहशर में सफीना हो



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

के शाने मुहम्मदﷺ सुनाया करेगें / Muhammadﷺ Ka Nara Lagaya Karenge | Lyrics In Hindi

  Daily Milad मुहम्मदﷺ का नारा लगाया करें के शाने मुहम्मदﷺ सुनाया करेगें  मुहम्मदﷺ का नारा लगाया करेंगे |   हदिसे नबी और नाते मुहम्मदﷺ  सुनेगे सभी को सुनाया करेंगे |  मिलादे नबी पर घरों पर हमारे  हरे रंग का झंडा लगाया करेंगे | मेरे मुस्तफा तेरी आमद के सदके   हम हर एक मुअल्ला सजाया करेंगे |  के हम गौसो ख्वाजा रजा के दीवाने   मुहम्मदﷺ का लंगर लुटाया करेंगे  | के होती है तकलीफ जिनको नबी से   हम उनको हमेशा जलाया करेंगे |  मुहम्मदﷺ की अजमतो इज्जत की खातिर  के हम जान अपनी लुटाया करेंगे |  ए वाजिद आका की निस्बत के सदके  मिलादे नबी हम मनाया करेंगे |     शायर  सय्यद वाजिद अली

सरकार करम करदो | Sarkar Karam Kardo

Daily Milad (1) सरकार करम करदो में आजाऊ मदीने मै l मैं मस्त मगन हो कर खो जाऊं मदीने मैं l एक बार मेरे आका बुलवालो मदीने मैं l मैं दोड़ा चला आऊं सरकार मदीने मैं l जहरा के तसद्दूक मैं हसनैन के सदके मै l हो जाए मेरे आका दीदार मदीने मैं l (2) सरकार करम करदो................................ मैं मस्त मगन हो कर................................ है मेरी तमन्ना मैं गुम्बद वो हरा देखूं रोजे से लिपट जाऊं और जालियां देखूं  जिस गार में मेरे आका रातों में इबादत करते थे  जा कर के मदीने मैं वो गारे हीरा देखूं (3) सरकार करम करदो................................ मैं मस्त मगन हो कर................................ मुश्किल है बड़ी आका इस तरह जीने मैं दिल तड़प रहा है आका तकलीफ है सीने मैं इस मर्ज की मेरे आका दुनिया मैं दवा ही नही  बस इसकी दवा आका मिलती है मदीने मैं (4) सरकार करम करदो................................ मैं मस्त मगन हो कर................................ किस तरह संभालू मैं इस दिल को मेरे आका समझना मुश्किल है इस दिल को मेरे आका बस जायेगा  तैबा जब आंखो मैं मेरे जिस दम तब होगा सूकूं हांसील इस दिल को मेर